views
कोरबा में लाखों का गांजा जब्त, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
सारंगढ़। थाना प्रभारी सरिया विजय चौधरी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार में तीन व्यक्ति भुक्ता ओडिशा से कंचनपुर बेरियर से होते हुए कोरबा की ओर मादक पदार्थ बिकी के लिए जा रहे हैं। सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम कंचनपुर बेरियर में वाहन की जांच शुरू की गई। नाकाबंदी के दौरान एक सिल्वर रंग की कार क्रमांक सीजी 12 बीके 3474 में तीन व्यक्ति ओडिशा की ओर से आते मिले। उसे रोककर पूछताछ करने पर वाहन चालक ने अपना नाम मनोज कुमार केंवट पिता स्व उदल राम केंवट 35 साकिन नोनबिर्रा थाना करतला जिला कोरबा वाहन चालक के बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सेतराम सन्डेल पिता स्व दौलतराम सन्डेल 52 निवासी ग्राम सुमेधा पोस्ट बलगी थाना बाकिमोगरा जिला कोरबा एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम गोकुल सिंह नायक पिता जगत राम नायक 23 निवासी कटोरी नगोई थाना कटघोरा का होना बताया। आरोपितो की तलाशी के दौरान के कार के पिछे डिक्की के अंदर पांच प्लास्टिक बोरी में 50 पैकेट गांजा बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपितों में सेतराम सन्डेल 52 निवासी ग्राम सुमेधा कोरब, मनोज कुमार केंवट पिता स्व उदल राम केंवट नोनबिर्रा कोरबा तथा गोकुल सिंह नायक पिता जगत राम नायक 23 कटोरी नगोई कोरबा शामिल है। आरोपितों पर धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबंध किया गया है। कार्यवाही मे थाना प्रभारी विजय चौधरी, सहायक उप निरीक्षक छोटे लाल सिदार, प्रधान आरक्षक सत्यम मंडलोई, आरक्षक राजकुमार साव, मोहन लाल पटेल, नर्मदा, यादराम, अमर, दिलीप आदि की भूमिका रही।