views
डामर प्लांट में अनलोडिंग के दौरान झुलसा ट्रक चालक, रायपुर किया गया रेफर, प्लांट के विरोध में उतरे ग्रामीणों…
राजिम। डामर प्लांट में डामर खाली करने के दौरान पाइप फटने से ट्रक ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल हो गया. गम्भीर रूप से झुलसे युवक को फिंगेश्वर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालात को देखते हुए युवक को रायपुर स्थित भीमराव अंबेडकर अस्पताल रेफर किया गया.जानकारी के अनुसार, फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत भेंडरी के आश्रित ग्राम पत्थरी में डामर प्लांट संचालित है. प्लांट में मुंबई, महाराष्ट्र से ट्रक में डामर लेकर उत्तर प्रदेश निवासी सूफ़ियार खान पहुंचा था. डामर खाली करने के दौरान पाइप फटने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया.
मौके पर मौजूद अन्य वाहन चालक व हेल्पर की मदद से उसे फिंगेश्वर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर स्थित भीमराव अंबेडकर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.