views
डागा भवन में सेंधमारी, 2 दिन के भीतर नाबालिग समेत धराए 3 चोर, शातिरों के पास से 28 लाख के जेवर और नगदी जब्त
रायपुर. डागा भवन में हुई लाखों की चोरी का राजधानी पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 2 दिन के भीतर ही शातिरों को धर दबोचा है. पुलिस ने मामले में नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवरात जब्त किया है, जिसकी कीमत 28 लाख रुपये आंकी जा रही है.
बता दें कि, थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत स्थित डागा भवन में बीते दिन लाखों रुपये की चोरी हुई थी. जिसके बाद एण्टी क्राइम, साइबर यूनिट और थाना गुढ़ियारी पुलिस की टीम मामले की तफ्तीश में जुट गई थी. टीम के सदस्यों ने घटना स्थल सहित आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. साथ ही आरोपी के पतासाजी के लिए मुखबिर भी लगाए गए. वहीं जांच में जुटी पुलिस को नाबालिग चोर के बारे में जानकारी मिली. जिसेक बाद पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल ली.