195
views
views
रायपुर. अवैध रूप से सेकेंड हैंड गाड़ियों की बिक्री करने के मामले में परिवहन विभाग ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की.
परिवहन विभाग ने जब्त की 34 गाड़ियां, बिना ट्रेड सर्टिफिकेट के गाड़ी बेचने का आरोप
रायपुर. अवैध रूप से सेकेंड हैंड गाड़ियों की बिक्री करने के मामले में परिवहन विभाग ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की. मारुति ट्रू वैल्यू के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरटीओ ने करीब 34 गाड़ियां जब्त की हैं. जिसमें एचडीएन ट्रू वैल्यू एजेंसी की 34 गाड़ियां हैं. इनमें रायपुर के अलावा अन्य जिले जैसे-दुर्ग, महासमुंद, कोरबा समेत दूसरे जिलों की भी गाड़ियां शामिल है. वहीं, जांच के दौरान सामने आया कि गाड़ियों को अपने परिसर में बेचने के लिए रखा गया था.