265
views
views
कोरबा जिले के बगदेवा खदान में द्वितीय पाली में करीब 6:00 बजे 64LN/8D फेस की ड्रिलिंग के दौरान एक छिपे हुए मिसफायर शॉटहोल का सामना करना पड़ा और विस्फोट हो गया जिसके परिणामस्वरूप दोनों श्रमिकों को चोटें आईं।कौशल प्रसाद यूडीएम ऑपरेटर के रूप में काम कर रहे हैं और विजय यूडीएम सहायक के रूप में काम कर रहे हैं। दोनों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया और धेलवाडीह डिस्पेंसरी में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डॉक्टर की देखरेख में आगे के इलाज के लिए अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया गया
कोरबा ब्रेकिंग : बगदेवा खदान में विस्फोटक से हुई दुर्घटना
कोरबा जिले के बगदेवा खदान में द्वितीय पाली में करीब 6:00 बजे 64LN/8D फेस की ड्रिलिंग के दौरान एक छिपे हुए मिसफायर शॉटहोल का सामना करना पड़ा और विस्फोट हो गया जिसके परिणामस्वरूप दोनों श्रमिकों को चोटें आईं।कौशल प्रसाद यूडीएम ऑपरेटर के रूप में काम कर रहे हैं और विजय यूडीएम सहायक के रूप में काम कर रहे हैं। दोनों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया और धेलवाडीह डिस्पेंसरी में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डॉक्टर की देखरेख में आगे के इलाज के लिए अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया गया