Vijay Dubey (Editor in Chief)
+91-9165012144
Abhishekk Singh Anant (Reporter)
Contact for News & Advertisements
menu
AWESOME! NICE LOVED LOL FUNNY FAIL! OMG! EW!
राजस्व मंत्री जयसिंह ने किया जनता से सीधा संवाद, राजीव गांधी इनडोर ऑडिटोरियम में कोरबा कल, आज और कल का आयोजन
कोरबा। टीपी नगर स्थित राजीव गांधी इनडोर ऑडिटोरियम में प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जनता से सीधा संवाद किया।

राजस्व मंत्री जयसिंह ने किया जनता से सीधा संवाद, राजीव गांधी इनडोर ऑडिटोरियम में कोरबा कल, आज और कल का आयोजन

कोरबा। टीपी नगर स्थित राजीव गांधी इनडोर ऑडिटोरियम में प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जनता से सीधा संवाद किया। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कोरबा इकाई के तत्वावधान में कोरबा कल, आज और कल का खास कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें शहर के गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया था। इनमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, अधिवक्ता, प्रोफेसर, शिक्षक, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए सहित तमाम बुद्धिजीवी वर्ग मौजूद थे। सभी ने मंत्री जयसिंह अग्रवाल से शहर और राज्य के विकास से जुड़े सवाल पूछे। इस दौरान कई लोगों की मांगों को राजस्व मंत्री ने मौके पर ही पूरा किया। 10 से लेकर 25 लाख रुपये तक के सामाजिक भवन और अन्य मांगों को तत्काल पूरा किया गया।

0 आत्मानंद स्कूल के बच्चों ने बताया कैसे उन्हें मिल रहा लाभ
प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चे भी कार्यक्रम में मौजूद थे। जिन्होंने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से अंग्रेजी में संवाद किया। बच्चों ने बताया कि कैसे उन्हें जिले में ही रहकर बेहतर शिक्षा की सुविधा मिल रही है। वर्तमान में इन स्कूलों में ऐसी कोई भी ऐसी सुविधा अनुपलब्ध नहीं है, जो कि किसी बड़े अंग्रेजी माध्यम स्कूल में मिलती हो। बच्चों ने 12वीं कक्षा से आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए भी शहर में एक अच्छे कॉलेज की मांग की। राजस्व मंत्री ने उन्हें कहा कि सरकार इस दिशा में भी काम कर रही है। प्रयास रहेगा कि शहर में उच्च शिक्षा की ओर पहल करते हुए ठोस इंतजाम किए जाएं।
0 सामाजिक भवनों को दी तत्काल स्वीकृति
कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद थे। समाज के पदाधिकारियों ने फिर चाहे वह वस्त्रकार समाज हो राठौर समाज हो केवट समाज, या फिर जायसवाल समाज। ऐसे कई समाज के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम के दौरान मंत्री से कहा कि उनके समाज का भवन अब तक नहीं बन सका है। मंत्री ने प्रत्युत्तर में कहा कि वर्तमान में मैं राजस्व मंत्री के प्रभार में हूं। जमीन अलॉट करना भी मेरा ही काम है। कई समाजों को मैंने जमीन अलॉट किया है और आपकी मांगों को भी मैं तत्काल पूरा करता हूं। ऐसे समाज के मांग पर मंत्री ने 10 से लेकर 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाले लगभग 5 से 6 समाज के भवनों को मौके पर ही स्वीकृति दी।
0 प्रदूषण और महंगाई का भी किया जिक्र
कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने शहर में बढ़ते प्रदूषण का भी जिक्र किया। कहा कि शाम होते ही शहर गैस चेंबर की तरह बन जाता है। जब लोग खाना पकाने के लिए सिगड़ी का इस्तेमाल करते हैं। इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि वर्तमान में एलपीजी गैस के दाम काफी बढ़ गया है। ऐसे में लोगों के पास जिले में कोयले का सस्ता विकल्प होता है। लोग इसका इस्तेमाल कर लेते हैं। हमने पूर्व में भी केंद्र सरकार और अधिकारियों से अनुरोध किया था कि कम से कम गरीबों को महीने में एक गैस सिलेंडर नि:शुल्क दिया जाए। तब यह बात नहीं मानी गई थी। हालांकि प्रदूषण कम करने की दिशा में हम ठोस प्रयास करेंगे। अधिकारियों को भी इस दिशा में कार्ययोजना बनाने को कहा जाएगा।
0 सड़क की समस्या से मिला निदान अब चाहिए पुल
जिले के पश्चिम क्षेत्र के निवासी भी कार्यक्रम में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि सर्वमंगला कुसमुंडा मार्ग के बन जाने से राह काफी आसान हुई है। यह एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन इस मार्ग पर कुछ पुल पुलिया का काम अधूरा है, जिसे पूर्ण कराए जाने की जरूरत है। मंत्री ने इसके जवाब में कहा कि इसके ड्राइंग और डिजाइन विभागों में पेंडिंग हैं। जब तक ले आउट फाइनल नहीं हो जाते प्लान नहीं बन जाता, तब तक इस काम को पूरा नहीं किया जा सकता। मंत्री ने यह भी कहा कि काफी लंबे प्रयास के बाद सर्वमंगला से कुसमुंडा तक की सड़क को पूरा कराया है। लगभग 180 करोड रुपये की लागत से सड़क का निर्माण हुआ, जो सालों साल तक खराब नहीं होगी। सड़क का काम संपूर्ण हो चुका है। कुछ काम बचे हैं, उन्हें पूरा कर लिया जाएगा। इस काम में कुसमुंडा के लोगों का भी सराहनीय योगदान रहा है, इसलिए उन्हें भी धन्यवाद देता हूं।
0 बरपाली-तिलकेजा क्षेत्र के लिए नहर की रखी मांग
बरपाली निवासी सुखदेव कैवर्त ने हसदेव बायीं तट नहर से उरगा, पताढ़ी, बरपाली, सरगबुंदिया, तिलकेजा क्षेत्र के लिए लिफ्ट एरीकेशन से नहर की मांग रखी। इसके अलावा हसदेव नदी पर मड़वारानी पहाड़ के नीचे कुररिहा झींका के मड़वारानी एनीकट, बरपाली में उप पंजीयक कार्यालय एवं कोरबा के बुधवारी बाजार स्थित केवट निषाद भवन पर बाउंडीवाल निर्माण की भी मांग की। उन्होंने मंत्री जयसिंह अग्रवाल को अविभाजित मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं भूतपूर्व विधायक रामपुर प्यारेलाल कंवर एवं तत्कालीन साडा अध्यक्ष रहे जयसिंह अग्रवाल के बीच हुई बातों को याद दिलाया। इस पर मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि कोरबा के साथ-साथ पूरे जिले का विकास किया जा रहा है। सात तहसील जिसमें प्यारे लाल कंवर के गांव भैसमा के अलावा बरपाली, दर्री, दीपका, हरदीबाजार, अजगरबहार, पसान को तहसील तथा लेमरू, मदनपुर में उप तहसील, दर्री में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, सर्वश्रेष्ठ गार्डन, अच्छी सड़क, भवन आदि बनाकर यहां विकास किया जा रहा है।

YOUR REACTION?

Contact us for Website, Software & Android App development : Click Here