views
चुराते थे बकरा, मुर्गी और अनाज, पैसे जोड़ खरीदी कार, मनाते थे रंगरेलियां, फिर कर डाले ये कांड
गरियाबंद। ये चोर अय्याश हैं, इनके नवाबी शौक हैं, जिसे पूरा करने ये किसी भी हद तक चले जाते थे. तीन लोगों की इनकी शातिर प्लानिंग और जोड़ी कई वारदातों को अंजाम दे चुकी है, जिसमें ये अपनी अय्य़ाशी के लिए बकरा, मुर्गी और अनाज तक चुरा ले जाते थे, लेकिन इस बार ओडिशा के पड़ोसी गांव में महिलाओं के जेवरात पर हाथ मारते धरे गए. इसके बाद चोरों को उनके ही गांव के ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया.
दरअसल, देवभोग पुलिस ने कैटपदर निवासी इशो नागेश 22 वर्ष, कुंजल नागेश 26वर्ष, हेमंत नेताम 27 वर्ष को गिरफ्तार किया है. ग्रामीण लखिश्वर नागेश की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 457,380 (34) के तहत मामला पंजीबद्ध कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
हैरानी की बात तो यह है कि इन तीनों को पुलिस के हवाले करने पूरा गांव उठ कर थाने पहुंचा था. आरोपी युवक शनिवार को पहले लखीश्वर के सूने मकान में दीवार तोड़कर कैश पर हाथ साफ किया था. उसी रात ओडिशा में पड़ोस के गांव में पहट को महिलाओं के गले से जेवरात पर हाथ साफ करने के फिराक में धरे गए थे.