views
छत्तीसगढ़ के इस जिले से जर्मनी पहुंचे चिराग, वीडियो जारी कर सहयोग के लिए ‘कका’ का जताया आभार
बलौदाबाजार. रिसदा से निकलकर जर्मनी के हैमबर्ग यूनिवर्सिटी (Hamburg University) के वैज्ञानिकों के साथ दो वर्षों के लिए शोध करने पहुंचे चिराग बंजारे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है. जर्मनी जाने के लिए उन्हें चार लाख रुपये की राशि अनुदान देने की घोषणा की गई थी. जिस पर विगत दिनों उनके पिताजी को चेक के माध्यम से चार लाख की राशि दी गई. इसकी जानकारी चिराग को मिलते ही जर्मनी से ही चिराग बंजारे ने सीएम भूपेश को हमर कका भूपेश बघेल बोलते हुए आभार प्रकट किया.
चिराग ने सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर खुशी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने जर्मनी भेजने के लिए सहयोग और मुख्यमंत्री के शिक्षा के प्रति उनकी विचारधारा की तारीफ की. इसके अलावा पढ़ने लिखने वाले युवाओं को इसी तरह सहयोग करते रहने के लिए तारीफ की है. चिराग ने अपील भी की है कि उनके जैसे अनेक छात्र-छात्राएं हैं जो पढ़ना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. उन्हें भी मदद करें. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.