136
views
views
मुंबई। महाराष्ट्र के अकोला शहर में शनिवार की शाम को इंस्टाग्राम पर विवादित पोस्ट की वजह से दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. मामले में पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लिया है. घटना के बाद से शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है.
इंस्टाग्राम पोस्ट पर हुए विवाद में सुलगा महाराष्ट्र का अकोला, हिंसा और आगजनी में 1 की मौत, तीन घायल, लगाई गई धारा 144…
मुंबई। महाराष्ट्र के अकोला शहर में शनिवार की शाम को इंस्टाग्राम पर विवादित पोस्ट की वजह से दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. मामले में पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लिया है. घटना के बाद से शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है.
जानकारी के अनुसार, इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर कई लोग एकत्रित होकर पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद लोगों ने ओल्ड सिटी पुलिस स्टेशन के बाहर मार्च निकाला. इस बीच भीड़ बेकाबू हो गई और गाड़ियों की तोड़फोड़ शुरू कर दी. देखते ही देखते भीड़ ने पथराव करने के साथ कई गाड़ियों में आग लगा दी. इस दौरान एक दूसरा ग्रुप भी सामने आ गया और एक घंटे तक दोनों पक्षों के बीच पथराव होता रहा.