views
रक्षक महेंद्र सिदार का डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ चयन, ASP ने पुष्पगुच्छ भेंट कर दी शुभकामनाएं
रायगढ़. गुरुवार 11 मई को राज्य प्रशासनिक सेवा 2021 का परिणाम घोषित किया गया है, जिसमें जिला पुलिस बल रायगढ़ में आरक्षक के पद पर कार्यरत महेंद्र कुमार सिदार का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद में पर हुआ है. आज पुलिस कार्यालय में एडिशनल एसपी संजय महादेवा ने आरक्षक महेंद्र सिदार को उनकी बड़ी सफलता पर पुष्पगुच्छ भेंट कर मिठाई खिलाते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी है. इस दौरान थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर और कार्यालयीन स्टाफ मौजूद थे.
रायगढ़ जिले के ग्राम कांटाहरदी के कृषक मुरलीधर सिदार और गुरुबारी बाई सिदार के पुत्र महेंद्र सिदार बताते हैं कि, वे 12वीं के बाद इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड में पॉलिटेक्निक कर वर्ष 2013 में आरक्षक के पद पर रायगढ़ जिले में नियुक्त हुए. वे आरक्षक रहते वर्ष 2018 में बीएससी स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हुए. जिसके बाद वे राज्य प्रशासनिक सेवा की तैयारियों में जुट गए. उन्होंने बताया कि, उनके छोटे भाई आलेख राम सिदार वर्ष 2014 में PSC परीक्षा क्लियर कर वर्तमान में जिला कोण्डागांव में सहायक आयुक्त(आबकारी) के पद पर पदस्थ हैं, जो उनके प्रेरणा स्त्रोत और मार्गदर्शक रहे हैं. जिनसे प्रेरणा लेकर महेंद्र सेल्फ स्टडी कर अपने चौथे प्रयास में सफल हुए हैं. इसके पहले लगातार तीन प्रयासों में महेंद्र प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए पर वे अपनी तैयारियों में लगे रहे और वर्ष 2021 पीएससी परीक्षा में प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण की.