395
views
views
लाख कोशिशों के बाद देश में सेक्स रैकेट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग इलाकों से लगातार ऐसे ही मामले सामने आ रहे हैं
गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट, 10 लड़के-लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा
लाख कोशिशों के बाद देश में सेक्स रैकेट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग इलाकों से लगातार ऐसे ही मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब झारखंड के जमशेदपुर जिले में एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। यहां एक गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चल रहा था। पुलिस ने दबिश देकर इस रैकेट का भंडाफोड़ किया है। दरअसल, पुलिस को लगातार साकची थाना अंतर्गत कालीमाटी रोड स्थित कांति गेस्ट हाउस में अनैतिक काम की लगातार शिकायतें मिल रही थी। वहां प्रेमी युगलों को अनैतिक कार्य करने के लिए कमरा भी उपलब्ध कराया जाता था। इसके बाद पुलिस ने इस गेस्ट हाउस में दबिश दी। पुलिस ने मौके से छह युवक और चार युवतियों को हिरासत में लिया गया है। सभी से साकची थाना में पूछताछ की जा रही है।