menu
AWESOME! NICE LOVED LOL FUNNY FAIL! OMG! EW!
KORBA:जल स्तर बढ़ने से 9 लोग फंसे,किया रेस्क्यू
KORBA:जल स्तर बढ़ने से 9 लोग फंसे,किया रेस्क्यू

KORBA:जल स्तर बढ़ने से 9 लोग फंसे,किया रेस्क्यू

कोरबा। बारिश के मौसम में नदी-नालों से दूरियां बनाकर रखने और मछली मारने का काम नहीं करने जैसी दी जा रही हिदायतों की अनदेखी करने वालों की जान अक्सर जोखिम में पड़ जाती है। दरम्यानी रात ऐसे 9 ग्रामीणों की जान सांसत में आ गई जब वह एकाएक जल स्तर बढ़ने के कारण फंस गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने नगर सेवा के जवानों व पुलिस जवानों की मदद से ग्रामीणों का सहयोग लेकर इन सभी नौ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

घटना पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत की है जहां खारून व अन्य नदी-नालों में व्यापक जल भराव के कारण एकाएक जलस्तर बढ़ गया और वहां काम कर रहे ग्रामीण मजदूरों के साथ-साथ मछली मारने के लिए गए कुल नौ लोग फस गए। रात के वक्त घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस अमला अलर्ट हो गया। काफी मशक्कत कर इन सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है। एसडीएम, तहसीलदार, पाली थाना प्रभारी सहित स्टाफ व नगर सेना के जवानों की इसमें अहम भूमिका रही।

YOUR REACTION?

Contact us for Website, Software & Android App development : Click Here