views
कोरबा ब्रेक
कटघोरा थाना क्षेत्र की दुर्गा मंदिर वार्ड क्रमांक 3 में कुछ युवकों का आतंक दहशत बनाने मारपीट कर डालते है सोशल मीडिया में
ये युवक कथित तौर पर डंडे और हाथ से मारपीट करते हैं, रास्ता रोककर लोगों को परेशान करते हैं, और लूटपाट भी करते हैं।
इन युवकों का ग्रुप का नाम "मैक्स ग्रुप" के नाम से जाना जाता है जिसमें दददू टंडन, संदीप कुर्रे और राज कुर्रे और उनके अन्य साथी है शामिल
ये युवक शराब भट्ठियों के रास्तों पर आतंक मचा रहे हैं।
शराब दुकान के पास रास्ता रोकर एक युवक को मैक्स ग्रुप के युवकों ने जमकर की पिटाई
कटघोरा पुलिस से की गई शिकायत
पुलिस पर मुख्य दो आरोपियों को छोड़ मार खाने वालों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज
मारपीट, लूटपाट और डराने-धमकाने की घटनाएं हो रही हैं।
मारपीट मामले में काउंटर मामला दर्ज किया गया है मारपीट करने वाले युवकों के नाम मामले में दर्ज नहीं है
पुलिस पर संदेह जाता है कि आरोपियों को संरक्षण दिया जा रहा है।
पुलिस ने मामला दर्ज किया है लेकिन कार्रवाई की जानकारी नहीं है।कटघोरा में अपराध बढ़ने की बात कही जा रही है.