views
कोरबा। कोतवाली थाना अंतर्गत दर्री रोड में 16 दिसम्बर की रात 9:10 से 9:20 बजे के बीच तीन युवकों ने मिलकर एक व्यापारी की कार में आग लगा दिया। इस मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं जबकि तीसरा आरोपी फरार है।
बताया जा रहा है कि 10 मिनट के भीतर दर्री रोड निवासी और विनोद ट्रेडर्स के संचालक आशीष अग्रवाल की कार को नशा की हालत में किन्तु सब जानते-समझते हुए हमाल चंदन,मोटू औऱ तिल्ली ने आग लगाया था। थाना प्रभारी निरीक्षक मोतीलाल पटेल ने बताया कि चंदन फरार है जबकि मोटू औऱ तिल्ली को पकड़ लिया गया है। ये तीनों हमाल का काम करते हैं। बता दें कि इससे पहले चंदन ने ही दर्री रोड निवासी हेमंत अग्रवाल की कार को आग लगाया था। इनके आदतन बदमाशीपूर्ण हरकत से अब अन्य व्यवसायियों में दहशत देखी जा रही है। ये सब इस क्षेत्र के व्यापारियों के यहां कार्य कर जीवन-यापन करते आ रहे हैं और इन्हीं का नुकसान भी कर देते हैं।
कोरबा कोतवाल एक्शन मोड में... रात में लगाई आग सुबह पहुंचे हवालत...
